News portals-सबकी खबर (शिमला )
शुक्रवार को शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने उच्च शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी कर भर्ती करने के निर्देश दे दिए हैं। सीधी भर्ती के अलावा बैचवाइज भी शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। अनुबंध आधार पर विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भर्तियां की जाएंगी। शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशकों को जारी पत्र में बैचवाइज भर्तियों के लिए जिला उपनिदेशकों को आदेश देने को कहा है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को सीधी भर्ती करने के लिए संपर्क करने को कहा है। चार हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में की थी। बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भर्तियों को मंजूरी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में 2640 और उच्च शिक्षा निदेशालय में 1360 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही लंबे समय से शारीरिक शिक्षक और
कला शिक्षक की भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित युवाओं ने राहत की सांस ली है। इन शिक्षकों की श्रेणियों के पद काफी समय से नहीं भरे गए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा में यह पद भरे जाएंगे
श्रेणी भरे जाने वाले पद
शारीरिक शिक्षक 870
कला शिक्षक 820
जेबीटी 810
टीजीटी नॉन मेडिकल 87
शास्त्री 53
कुल 2640
उच्च शिक्षा में यह पद भरे जाएंगे
श्रेणी भरे जाने वाले पद
असिस्टेंट प्रोफेसर 561
आचार्य संस्कृत 16
जेएलए 100
तबलावादक 100
जेओए लाइब्रेरी 235
स्कूल प्रवक्ता 214
डीपीई 74
योग शिक्षक 60
कुल 1360
Recent Comments