Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 21, 2025

रात भारी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध मार्ग 65 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया

News portals-सबकी सबकी खबर ( किन्नौर )

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार पर मंगलवार रात भारी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध मार्ग 65 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया है, जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस चैक पोस्ट चोरा से थोड़ी दूर रामपुर की ओर पहाड़ी दरकने से एनएच-पांच मंगलवार रात साढ़े आठ बजे से बंद है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण अखबार, दूध व ब्रैड जैसी जरूरी चीजें भी पिछले तीन दिनों से किन्नौर नहीं पंहुच पाई हैं।

इन दिनों क्षेत्र में सेब सीजऩ अपने चरम पर है, परंतु एनएच अवरुद्ध होने के कारण बागबान अपनी फसल मंडी तक नहीं पंहुचा पा रहे हैं। यात्री भी जान जोखिम में डाल ब्लॉक प्वाइंट पार कर रहे हैं। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि चट्टान तोडऩे के लिए ब्लास्ट किए जा रहे हैं। मार्ग बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन की भी सहायता ली जा रही है।

Read Previous

पांवटा साहिब खण्ड में 18 सितंबर को 12 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

Read Next

सरकार के प्रयासों ने बनाया हिमाचल को चैंपियन

Most Popular

error: Content is protected !!