News Portals सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश में वर्ष 2005 से बजट व राजनीतिक ईच्छाशक्ति के अभाव से लंबित नौहराधार-चूड़धार सडक़ का निर्माण कार्य वर्क आर्डर होते ही शुरू हो गया है। प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा पांच मई, 2022 को शिलान्यास किया गया था, मगर आधे रास्ते चाबधार तक बनने वाली सडक़ के ठेकेदार की पूरी सिक्योरिटी राशि जमा न होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था। बुधवार को तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू करवा दिया गया है। सडक़ को लेकर रोचक तथ्य यह है कि चाबधार के ग्रामीण सात से दस अक्तूबर, 2018 तक करीब 124 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री से सडक़ की मांग को लेकर शिमला पहुंचे थे। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत करीब साढ़े आठ करोड़ की लागत से चाबधार तक बनने वाले नौहराधार-चूड़धार सडक़ तैयार होने के बाद श्रद्धालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढऩी पड़ेगी।
अब पांच घंटे की वजाय महज दो से तीन घंटे पैदल चलकर लोग चूड़धार पहुंच सकेंगे। इससे आगे वाईल्ड लाइफ सेंचुरी होने व धार्मिक आस्था के चलते सडक़ निर्माण की फिलहाल कोई योजना नहीं है। नौहराधार से चूड़धार जाने वाले पैदल मार्ग की शिवलिंग तक की दूरी 14 किलोमीटर के करीब है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि बुधवार को टैंडर की मंजूरी के बाद प्रमुख आस्था स्थल जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि करीब छह माह बर्फबारी के दौरान बंद रहने वाले शिरगुल महाराज के कपाट खुलने के बाद हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्य से भी श्रद्धालु चोटी पर पहुंचते हैं।
Recent Comments