News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
Education Block Sangrah के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला Danthal का भवन Heavy Rain के बाद निर्माणाधीन सड़क के मलबे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मलवे से जहां रसोईघर की छत टूट चुकी है, वहीं अन्य हिस्से में भी दरारें आ चुकी है। शिक्षा विभाग के संबंधित कर्मचारियों व SMC द्वारा 21 जुलाई को पहली बार सिल्ट आने पर इस बारे ExEn PWD संगड़ाह को लिखित ज्ञापन अथवा शिकायत पत्र सौंपा गया था, मगर विभाग द्वारा Silt रोकने के उपाय नही किए गए।
School Incharge यशपाल सिंह, BRCC मायाराम शर्मा, BEEO जोगिंद्र पुंडीर व SMC पदाधिकारियों ने ठेकेदार व विभाग से मुआवजे अथवा भवन की मुरम्मत की appeal की। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क की निर्धारित निर्माण अवधि वर्ष 2019 मे समाप्त हो चुकी है, मगर ठेकेदार द्वारा अब तक काम पूरा नही किया गया और नाली तथा पुलिया न बनने से गत रात्री भारी बारिश के बाद फिर मलवा स्कूल भवन पर आ धमका। किचन शेड गिरने से यहां बच्चों के लिए मिड डे मील का काम भी बाधित है और Building के अन्य हिस्से पर भी खतरा बना हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, गत 21 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद JCB मशीन भेजकर यहां स्कूल भवन को सिल्ट से बचाने की व्यवस्था की गई थी, मगर गत रात भारी बारिष से फिर मलवा आया जिसे साफ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार ने डेढ़ साल पहले काम बंद कर दिया है और मामला आर्बिटेशन मे है।
Recent Comments