Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

स्वंमसेवक का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ।

News portals-सबकी खबर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभांरभ निरीक्षण उप शिक्षा निदेशक राकेश शर्मा के द्वारा आज वीरवार को आरंभ हुआ।इस अवसर पर एस एम सी के सदस्य गण , समस्त शिक्षक गण व निरीक्षण विभाग के मनोज गुप्ता व कमला उपस्तिथ थी। कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा द्वारा मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया व उन्होंने पूरे वर्ष की बार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने अपने संबोधन में बताया इस शिविर में जमा दो के 50 स्वंमसेवक हिस्सा के रहे है जो कि इन सात दिनों में विद्यालय में रहे कर विद्यालय प्रांगण व गोद लिए तारूवाला गांव की सफाई कर के जन मानस को स्वस्छ्ता का संदेश देंगे।उन्होंने एन एस एस के उदिशिये व देश के प्रति छात्रों के कर्तब्य की सम्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सात दिवसिय शिविर में स्वंमसेवको को योगा का ज्ञान भी दिया जाएगा व किसी विशेष अतिथि द्वारा रोज ज्ञान वर्धक बाते भी सांझा की जाएगी।

वही प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा द्वारा बच्चो को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को अवगत कराया ।उप निदशेक निरीक्षण राकेश शर्मा द्वारा बचो को पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन में भाग लेने के लिए बच्चो का आह्वान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वंमसेवको द्वारा सरस्वती वंदना एन एस एस गान व पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में प्रताप चौहान , धनबीर चौहान, अधीक्षक प्रकाश शर्मा, कमला ठाकुर ,मीनाक्षी शर्मा ,राज नेगी, सुनीता रानी ,महेंद्र कटोच, रोहित चौहान, पूर्ण रावत व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।श्रम दान में आज स्वंमसेवको द्वारा एन एस एस स्वंमसेवको द्वारा इको पार्क व विधायलय मैदान की सफाई की गई।

Read Previous

चूड़धार में पहली बर्फबारी, बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे ।

Read Next

अवैध कच्ची शराब समेत एक आरोपी गिरफ्तार।

Most Popular

error: Content is protected !!