News portals -सबकी खबर (नाहन) हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौसम में परिवर्तन के बावजूद भी डेंगू पर लगाम नहीं लग रहा है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सिरमौर में डेंगू की चपेट में आने से बीते दो माह के भीतर कई लोगों की जान भी जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला के निचले क्षेत्रों से रोजाना डेंगू के 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं। जिला में अभी डेंगू का आंकड़ा 988 पहुंच चुका है।वहीं मंगलवार को डेंगू के नौ और मरीज मिले हैं। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिनका उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है।
गौर हो कि बीते दिनों जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की थी कि डेंगू को लेकर लोग तमाम तरह की सावधानियां बरतें।
बावजूद इसके डेंगू के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं।उधर इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम को लेकर भरसक प्रयास कर रहा है।
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों से स्थिति चिंताजनक

Recent Comments