न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के दुर्गम पंचायत कांटी मशवा में नशे के खिलाफ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम एलआर वर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को भी सूना व अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
पांवटा साहिब की दुर्गम पंचायत कांटी मशवा में नशे के खिलाफ किया गया संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की नशा समाज को खोखला कर रहा है जिसकी चपेट में अधिक्तर युवा पीढ़ी आ रही है। इस लिये नशे के रोकथाम के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा की जन संवाद कार्यक्रम चलाने का उदेश्य है की गांव गांव में जाकर जहां लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाये इसके साथ साथ लोगों के काम भी घरद्वार ही निपटाया जाये ताकी दूरदराज गांव के लोगों को कार्यालय के चक्कर ना काटना पड़े। इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिस्टू व पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मिल कर नशे के खिलाफ अभियान को में सफलता मिलेगी। शहर से गांव तक नशे पर चोट करनी होगी। जिससे युवाओं को नशे की बुरी आदत से बचाया जा सकें।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में अधर में लटकी योजनाओं के बारे एसडीएम से की शिकायत। जन संवाद कार्यक्रम में कांटी मशवा के ग्रामीणों ने 12 साल से अधर में लटकी उठाऊ सिंचाई योजना के बारें में एसडीएम को शिकायत सौपीं साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के बारें में भी एसडीएम को अवगत करवाया मशवा गांव के निवासी मित्र सिंह, लायकराम शास्त्री, सुरेंद्र सिंह, बस्ती राम व विजय कंवर आदि ने बताया की उठाऊ सिंचाई योजना 12 साल से अधर में लटकी हुई है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इसके साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य के भवन का 80 लाख रूपये का टेंडर लगा था लेकिन दस साल बित जाने पर भी काम शुरू ही नहीं हुआ है। जिसके बारें में एसडीएम ने संबंधित विभाग को कारवाई करने के निर्देश दिये।
इस जन संवाद कार्यक्रम में बिभिन्न प्रकार के 100 से अधिक मामलें आये तथा अधिक्तर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिस्टू, आरपी तिवारी, संयोजक संजय कंवर, पंचायत प्रधान दुर्गा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, रणसिंह चौहान, रवि कुमार, बहादुर सिंह, बलवीर सिंह, मीत सिंह, विजय कंवर, प्रदीप सिंह,अनिल शर्मा, मीनू ठाकुर, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर व धनवीर सिंह मौजूद थे।
Recent Comments