Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

समाज को खोखला कर रहा है नशा:एलआर वर्मा /…अधिक्तर युवा पीढ़ी आ रही इसकी चपेट में / …मिलकर नशे के रोकथाम के लिए हो प्रयास: आरपी तिवारी।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर

गिरीपार क्षेत्र के दुर्गम पंचायत कांटी मशवा में नशे के खिलाफ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम एलआर वर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को भी सूना व अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।


पांवटा साहिब की दुर्गम पंचायत कांटी मशवा में नशे के खिलाफ किया गया संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की नशा समाज को खोखला कर रहा है जिसकी चपेट में अधिक्तर युवा पीढ़ी आ रही है। इस लिये नशे के रोकथाम के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा की जन संवाद कार्यक्रम चलाने का उदेश्य है की गांव गांव में जाकर जहां लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाये इसके साथ साथ लोगों के काम भी घरद्वार ही निपटाया जाये ताकी दूरदराज गांव के लोगों को कार्यालय के चक्कर ना काटना पड़े। इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।


तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिस्टू व पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मिल कर नशे के खिलाफ अभियान को में सफलता मिलेगी। शहर से गांव तक नशे पर चोट करनी होगी। जिससे युवाओं को नशे की बुरी आदत से बचाया जा सकें।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में अधर में लटकी योजनाओं के बारे एसडीएम से की शिकायत। जन संवाद कार्यक्रम में कांटी मशवा के ग्रामीणों ने 12 साल से अधर में लटकी उठाऊ सिंचाई योजना के बारें में एसडीएम को शिकायत सौपीं साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के बारें में भी एसडीएम को अवगत करवाया मशवा गांव के निवासी मित्र सिंह, लायकराम शास्त्री, सुरेंद्र सिंह, बस्ती राम व विजय कंवर आदि ने बताया की उठाऊ सिंचाई योजना 12 साल से अधर में लटकी हुई है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इसके साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य के भवन का 80 लाख रूपये का टेंडर लगा था लेकिन दस साल बित जाने पर भी काम शुरू ही नहीं हुआ है। जिसके बारें में एसडीएम ने संबंधित विभाग को कारवाई करने के निर्देश दिये।

इस जन संवाद कार्यक्रम में बिभिन्न प्रकार के 100 से अधिक मामलें आये तथा अधिक्तर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

इस मौके पर तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिस्टू, आरपी तिवारी, संयोजक संजय कंवर, पंचायत प्रधान दुर्गा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, रणसिंह चौहान, रवि कुमार, बहादुर सिंह, बलवीर सिंह, मीत सिंह, विजय कंवर, प्रदीप सिंह,अनिल शर्मा, मीनू ठाकुर, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर व धनवीर सिंह मौजूद थे।

Read Previous

सीएमओ ने किया आठ साल से लंबित अस्पताल भवन का निरीक्षण /शेष बजट मिलने पर दो माह में तैयार होगा भवन का उद्घाटन /राजस्व, लोक निर्माण व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लटका पौने छह करोड़ का भवन ।

Read Next

नघेता यूथ क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान /… नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन ।

error: Content is protected !!