News portals-सबकी खबर (शिमला ) केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश ने एक लाख अतिरिक्त बूस्टर डोज मांगी हैं। कोरोना मरीजों की जरूरत को देखते हुए केंद्र से ये डोज मांगी गई हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए बुधवार को 4,267 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 255 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 755 हो गई है। वहीं, कांगड़ा में 65 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 4,196 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 73 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। चार संक्रमित अस्पतालों में दाखिल किए गए। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते देख सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है और साथ ही बूस्टर डोज के लिए केंद्र से संपर्क किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सैंपलिंग बढ़ा दी है। केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार ने एक लाख बूस्टर डोज मांगी हैं।
Recent Comments