News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में पशुओ में हो रहे लंपी त्वचा रोग से अनेक पशुओ की जान जा चुकी है | यह रोग प्रदेश के 3 जिलो को छोड़कर अन्य सभी जिलो में फ़ैल चुका है | हिमाचल प्रदेश सरकार ने नौ जिलों में लंपी त्वचा रोग को महामारी घोषित कर दिया है। इन जिलो में 6,300 सौ पशु संक्रमित हो गए है जिनमे से करीब 150 पशुओ कि जान जा चुकी है | आज 756 नए पशु इस रोग से संक्रमित हुए है , हिमाचल के 9 जिलो में यह बीमारी तेज़ी से बडती जा रही है |
प्रदेश सरकार ने बीमारी पर काबू पाने के लिए टास्क फोर्स गठित की है। सरकार ने मदद को लेकर मोबाइल नंबर जारी किए हैं वही , सूचना मिलने पर टीम मौके पर जाकर पशुओं का इलाज कर रही है। इस बीमारी से मुक्ति पाने के लिए वेक्सीन करीदने तैयारी की जा रही है | पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैक्सीन खरीदने के 12 लाख की राशि जारी की है।
इसके अतिरिक्त जिलो को दवाइयां खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में 27,831 से ज्यादा गायों को वैक्सीन लगाई भी गई है। प्रदेश सरकार की और से इस रोग से मुक्ति पाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है | पशुपालको को बीमारी से छुटकारा पाने के बारे में जानकारी दी जा रही है |
Recent Comments