News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर युवा कांग्रेस ने प्रदेश मे 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोविड वैक्सीन न लगने तथा कंटेन्मेंट जोन को सेनिटाइज न किए जाने के लिए राज्य सरकार की निंदा की। युकां जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने यहां जारी बयान मे कहा कि, केंद्र सरकार के निर्णय के वावजूद जयराम सरकार हिमाचल के युवाओं को कोविड वैक्सीन के अधिकार से वंचित रख रही है।
उन्होने सरकार को जगाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की भी बात कही। ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 01 मई, 2021 से 18 से 45 के उम्र के लोगों को वैक्सिन डोज देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन हिमाचल में अभी तक सरकार इस दिशा फिसड्डी साबित हुई है। इससे सूबे मे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी को लेकर लोगों में डर का माहौल है।
स्वास्थय खंड संगड़ाह से संबंध रखने वाले ओपी ठाकुर ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के चरम की ओर बढ़ने के बावजूद जहां क्षेत्र की हरिपुरधार व नौहराधार पीएचसी मे महज 2-2 आक्सीमीटर उपलब्ध है, वहीं उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में 3 माह से 108 एंबुलेंस नही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भी कहा कि, लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है और सरकार को युवाओं की चिंता ही नहीं है।
उन्होने सरकार व प्रशासन से कोरोना कर्फ़्यू के दौरान सभी गांवों व मुहल्लों मे क़टेंमेंट जोन अथवा कोरोना मरीजों के घरों को स्थानीय निकाय अथवा पंचायतों के माध्यम से सेनिटाइज करने की भी अपील की। क्योंकि अभी सभी लोग घरों में इसलिए सार्वजनिक जगहों को सेनिटाइज करके सामुदायिक संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने जल्द युवाओं को वैक्सीनेट करने तथा सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू करने की मांग जयराम सरकार व सिरमौर प्रशासन से की।
Recent Comments