News portals-सबकी खबर (शिमला )
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश पर बढ़ते वित्तीय बोझ को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार अपने खर्चों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। प्रदेश पर 52 हजार करोड़ रुपए का कर्जा होना बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने शासकीय खर्चे चलाने के लिए हर महीने ऋण पर ऋण ले रही है, जो प्रदेश हित में नहीं है।
राठौर ने कहा कि भाजपा के नेता चुनावों से पूर्व प्रदेश हित के बड़े-बड़े दावे करते थे। कहते थे कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार प्रदेश के दौरे पर भी आए। दोनों ही बार प्रदेश को उन्होंने न तो कोई वित्तीय सहायता दी और न कोई बड़ी सौगात। अभी हाल ही प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर गृह मंत्री भी बड़ी-बड़ी बातें कर चले गए, लेकिन उन्होंने भी प्रदेश को कुछ नहीं दिया। कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि असल में प्रदेश सरकार अपनी कोई भी मांग सही तरीके से केंद्र के सम्मुख नहीं रख पा रही है।
Recent Comments