News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पोलियो और कुपोषण का शिकार बिट्टू के इलाज को बड़का भाऊ की शुरू की गई “भीख दो यात्रा” मुहिम ने सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है। साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के थूंबाडी गांव के बिट्टू की दास्ताँ सरकार की व्यवस्था को भी तार-तार कर रही है। इस मुहिम के तहत संजय शर्मा टीम बड़का भाऊ के साथ बिट्टू, बिट्टू का छोटा भाई पूर्ण चंद, गांव के संतराम शर्मा और बिट्टू के जीजा चंदन शर्मा भी जनता से बिट्टू के इलाज़ के लिए भीख मांग रहे है।
सोमवार को यह यात्रा पांवटा साहिब पंहुची तो एक पत्रकार वार्ता भी हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर प्रशासन और नेताओं से पहले गुहार लगाई थी कि बिट्टू का इलाज करवाने में सभी मदद को आगे आएं लेकिन 2 दिन बाद भी जब किसी ने बिट्टू के इलाज को कदम आगे नहीं बढ़ाए तो जिला प्रशासन और जिला सिरमौर के नेताओं को शर्मिंदा करने के लिए उन्होंने बिट्टू और उसके परिवार के साथ कटोरे हाथ में लेकर भीख मांगना शुरू कर दिया। संजय शर्मा ने सिरमौर जिला के च्योग गांव से ” भीख दो यात्रा ” का आग़ाज़ कर दिया है। अब तक टीम बड़का भाऊ ने सिरमौर गांव से यात्रा का आग़ाज़ करने के बाद सतौन, कमरऊ, कफोटा, जाखना और शिलाई क्षेत्र के विधायक हर्ष वर्धन चौहान के पुस्तेनी घर चियोग में जाकर उनके घर वालों से भी भीख मांगी। इसके बाद पांवटा साहिब के नेताओ से भी टीम बड़का भाऊ भीख मांगेंगे। बड़का भाऊ टीम का अगला पड़ाव डीसी सिरमौर है।
जिनसे बिट्टू के इलाज़ के लिए भीख मांगेंगे अगर प्रशासन बिट्टू की मदद के लिए आगे नहीं आता है तो राजधानी शिमला में सभी मंत्रियों विधायकों और सचिवों से भीख मांगी जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल, उप तहसील रोनहाट के थूंबाडी में जन्मे बिट्टू ने कैंसर से माता, टीवी से पिता और अपंगता से भाई को खो दिया है। खुद बिट्टू पोलियो के साथ साथ कुपोषण का शिकार हो गया। 24 साल के बिट्टू के बारे में जब टीम बड़का भाऊ को पता चला तो धर्मशाला से रोनहाट पहुंचे और बिट्टू को गोद लिया है। बिट्टू के ईलाज की जिम्मेवारी टीम बड़का भाऊ ने उठाई। पांवटा साहिब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम बड़का भाऊ के संस्थापक संजय शर्मा ने बताया कि आज हमें मजबूरन बिट्टू के साथ मिलकर भीख मांगनी पड़ रही है। क्यों कि सरकार और प्रशासन को बिट्टू की तकलीफ दिख नहीं रही है। वह मरते दम तक बिट्टू की मदद को प्रयास करते रहेंगे।
Recent Comments