News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
स्वच्छता की बिगड़ती हालत को देख कर उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर स्थानीय प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी रही। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीमों ने अलग अलग वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गौरतलब हो कि 7 फरवरी को पांवटा साहिब में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी के नेतृत्व में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के पश्चात स्थानीय प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। बुधवार को एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने यमुना घाट पर प्लास्टिक सैग्रिगेशन साइट पर छापेमारी की व इस दौरान आधे से अधिक कर्मचारी नदारद पाए गए। दोपहर बाद सफाई कर्मियों की हाजरी के दौरान भी 30 से अधिक कर्मी नदारद पाए गए। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने इसका संज्ञान लेते हुए वीरवार सुबह भी निरीक्षण जारी रखा। विभागीय सूत्रों की मानें तो सुबह निरीक्षण के दौरान अधिकतर वार्डों से सफाई कर्मी नदारद पाए गए। जिस पर एसडीएम ने सफाई निरीक्षक को लताड़ लगाई है।
उधर,एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अनुपस्थित सफाईकर्मियों के बारे में जांच की जा रही है। सफाई व्यवस्था को लेकर गंदगी फैलाने वालों के चालान करने के आदेश दे दिए गए हैं।
Recent Comments