Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

जामना स्कूल की छात्राओं ने टुणकी गाने पर नाटी डालकर खूब वाहवाही लूटी।

News portals-सबकी खबर (कफोटा)

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय जामना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उपायुक्त सिरमौर आर के परूथी ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की जबकी कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने की। मुख्यअतिथि आरके परूथी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उपायुक्त आरके परूथी को लोईयां व डांगरा भेट कर सम्मानित किया गया।


स्कूल के प्रधानाचार्य जोगी राम कन्याल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत पेश कर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। स्कूली छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। छात्रा कशिश ने मां तुझे सलाम, छात्राओं ने टुणकी गाने पर नाटी डालकर खूब वाहवाही लूटी, कृतिका एंड पार्टी ने कंठे कंठे सांस्कृतम पेश किया, हरियाणवी डांस पेश किया, छात्रा प्रियंका ने स्वच्छता पर भाषण पेश किया। रियंका एंड पार्टी ने पहाडी हारूण पर लोक नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। स्कूली छात्रों ने आंतकवाद, देशविरोधी गतिविधियों व पॉलिथिन के उपर नाटक पेश किया।

इसके बाद मुख्यअतिथि डीसी सिरमौर आरके परूथी ने अपने संबोधन में कहा की पॉलिथीन मुक्त सिरमौर अभियान में देश भर में सिरमौर को दुसरा स्थान मिलने पर पुरे सिरमौर के स्कूली बच्चे, पंचायतें, महिला मंडलों व युवाओं का योगदान है। उन्होंने कहा की प्लास्टिक को खुले में ना फैंकें उसको बोतल में इकट्ठा करें और उसको इंटे व बैंच बनाने इस्तेमाल किया जायेगा। उपायुक्त आरके परूथी ने कहा की जब भी आप सामान लेने बाजार में जाये तो कपडे का बेग साथ ले जाये साथ ही कहा की संपूर्ण स्वच्छता अभियान में अच्छा काम करने वालें महिला मंडल, नवयुवक मंडल व स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा की गंदगी फैलाने वालें के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी। उपायुक्त ने कहा की दिनप्रतिदिन प्रदूषण फैल रहा है नदी नालें गंदे हो रहे है। इस लिये जल को बचाने के लिये भी हमें आगे आना पड़ेगा साथ ही अधिक से अधिक पौधरोपण करें और हर गांव में शुद्ध वातावरण हो यह हमारा उदेश्य है। डीसी आरके परूथी ने कहा की 5 जून तक सिरमौरे को प्लास्टिक मुक्त बनाना है जिसमें सभी का योगदान चाहिये। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया की अपने अध्यापकों का आदर करें। अध्यापक बच्चों को लगन से पढ़ाये कियो की शिक्षा जीवन की पहली सीढी होती है जेसी बच्चें को शिक्षा मिलेगी वह आगे चल कर ऐसा ही बनेगे,बच्चे देश का भविष्य है। वही डीसी ने स्कूल के शौचालय को 1 लाख 15 हजार, वाटर टैंक के लिये 1 लाख 35 हजार व गेट के लिये 80 हजार रूपये दिये है।

 


इसके बाद शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में अव्वल रहे लक्षित कामना, तंमना, नेहा, तनवीर,साहिल, ममता, शारदा, निकिता, रोहन, प्रियंका, रीना, सुमित, अंकिता, सुमन, अंकित, मोनिका, रिशिता, मायवती, पायल, निकिता, रोहन, तंमना, कशिश, अंजली, निखिल, शारदा, रजनीश, प्रियांशु, तनवीर, नितिश, आदित्य, राकेश, संदीप, साहिल, विवेक, अभय, अमन, अक्षित, नीरज, सोनिका, रोहन, निकिता व पंकज आदि को मुख्यअतिथि आरके परूथी ने सम्मानित किये।

इस मौके पर एसडीएम एलआर वर्मा, विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान, जगतराम शर्मा, नरेंद्र नेगी, पंचायत प्रधान मायाराम चौहान, सुरत चौहान, विकेंश कुमार, कुदंन सिंह शास्त्री,कमल चौहान, जीआर चौहान, मस्त राम, दिनेश भारद्वाज, एनआर शर्मा, के एस नेगी,विमला ठाकुर, सोहन कपूर, वीरेंद्र कुमार, जीवन सिंह, राकेश कुमार, दयाल चौहान, आत्मा राम, मुकेश शर्मा, दलीप शर्मा,जगत चौहान, माया राम शर्मा आदि मौजूद थे

Read Previous

विधायक साहब… खस्ताहाल विश्वकर्मा चौक से देवीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी संपर्क सड़क की भी सुध लो।

Read Next

रोड़ सेफ्टी क्लब पांवटा ने निजी स्कूलो के 16 बस चालक किए सम्मानित।

error: Content is protected !!