News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा के मेधावी छात्र अक्षत अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं कक्षा में जिला भर में प्रथम व प्रदेश के टॉप-6 विद्यार्थियों में शामिल रहे है। अक्षत अग्रवाल आईआईटी में जाना चाहता है। उनका सपना सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने का रहा है। अपना सपना पूरा करने को खूब मेहनत भी कर रहे है।
अक्षत के पिता तरुण अग्रवाल प्रतिष्ठित त्रिरुपति ग्रुप में कार्यरत है व माता शालिनी अग्रवाल गृहणी है। परिजनों ने कहा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के दौरान अक्षत 6 घंटे तक रोज पढ़ाई करता रहा। अक्षत खूब मेहनत करके आईआईटी में जाना चाहता है। जनवरी 2020 में हुई फस्र्ट जेईई मेन्स की प्रथम परीक्षा में 99.०6 फीसदी अंक प्राप्त किए है। जेईई अगली परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे
है। अक्षत के परिजन सीबीएसई में 12वीं बोर्ड के विज्ञान (नान मेडिकल) परीक्षा में 97 फीसदी अंक से परीक्षा उर्तीण करने से खुश है।
अक्षत अग्रवालअपनी सफलता के लिए द स्कॉलर्स होम स्कूल स्टॉफ, परिजनो व देहरादून केकोचिंग सेंटर के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को श्रेय देते है।
Recent Comments