News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में काफी अरसे से खाली चल रहे टीचिंग स्टाफ के आधे से ज्यादा पदों के मुद्दे पर छात्रों द्वारा बुधवार को कॉलेज गेट पर नारेबाजी की गई। सन्नी सूर्या, प्रमोद, रोहित व काजल आदि छात्रों ने लंबे अरसे से यहां प्राध्यापकों के पद न भरे जाने के लिए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति रोष जताया।
उन्होने कहा की, महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, ईवीएस, म्यूजिक व कॉमर्स आदि विषयों के 50 फ़ीसदी से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली है। उन्होने कहा कि, करीब कुछ अरसा पहले अन्य महाविद्यालयों से यहां 4 प्राध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया गया था, जिनमें से एक ने भी यहां जॉइनिंग न करते हुए सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाया। छात्रों ने जल्द खाली पद न भरे जाने की सूरत में प्रदर्शन तेज करने की भी चेतावनी दी है।
–
Recent Comments