News portals-सबकी खबर (नाहन ) जिला सिरमौर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमिलिराईजेशन कार्यक्रम के आज तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माजरा में स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विद्यालय में स्कूली बच्चों एवं शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को आपदाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव, एनडीआरएफ के कार्य एवं जिम्मेदारियां, भूकंप से पूर्व दौरान एवं बाद में किए जाने वाला रुको झुको एवं ढको, प्राथमिक बचाव एवं उपचार का क्षमता निर्माण, तीव्र रक्त को नियंत्रित करने वाली तकनीको तथा सीपीआर एवं अग्नि सुरक्षा एवं आधुनिक स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया गया।
Recent Comments