News portals-सबकी खबर (ऊना)
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रदालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट पूरी तरह से प्रयासरत है। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट श्रदालुओं को अब बाबा श्री माईदास सदन से मंदिर तक पहुंचाने के लिए सोलर इलेक्ट्रिकल ई-रिक्शा किराए पर लेगा। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गुरुवार को दो इलेक्ट्रिकल ई रिक्शा का ट्रायल डीसी ऊना की मौजूदगी में कंपनी की ओर से किया गया। डीसी ऊना राघव शर्मा खुद इस ई-रिक्शा में बैठकर मंदिर की लिफ्ट तक पहुंचे|ये आगामी दिनों में साफ हो जाएगा। इस ई रिक्शा की ट्रस्ट की तरफ से श्रदालुओं को मंदिर तक आने जाने के नि:शुल्क सुविधा मिलेगी या इसमें टिकट सिस्टम होगा इस पर भी अभी विचार किया जाना है। फिहलाल गुरुवार को इसको डीसी ऊना राघव शर्मा की मौजूदगी में चिंतपूर्णी में ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा। उधर डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ई रिक्शा का ट्रायल किया गया है जिसके सफल होने के बाद ही आगे की योजना बनाई जाएगी।
Recent Comments