News portals-सबकी खबर (रामपुर बुशहर)
रामपुर बुशहर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के तीसरे दिन रविवार होने के चलते लवी मेला ग्राउंड में मेला देखने वालों और खरीददारों का भारी हुजूम उमड़ा। हजारों की तादाद में लोगों ने लवी मेले का लुफ्त उठाया। यह अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 11 से 14 नवंबर तक चलने वाला है| आज लवी मेले का तीसरा दिन है और व्यापारी लोगों का आना जरी है वे मेले में अपनी दुकाने सजा रहे है|मेले से लोग सर्दियों में पहनने के लिए प्रयोग लाए जाने वाले सालभर के कपड़ों, रजाई, कंबल और बरतनों इत्यादि की खरीददारी करते है। मेले में लगे डूम और झूले में लोग विशेषकर महिलाएं और बच्चे आनंद ले रहे हैं। सबसे खतरनाक मौत का कुआं का भी लोग आनंद ले रहे हैं।
मजे की बात यह है कि इस लवी मेले में कई तरह की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जहां प्रदेश के विकास और अन्य विभागों द्वारा जानकारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया जा रहा है।अलग तरह की सेब किस्मों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। डाक्टर उनके बारे में भी कौन सी दवाई कब प्रयोग में लानी है, के बारे में अवगत करवा रहे हैं। इस मेले में ड्राई फ्रूट की मार्केट, तिब्बत व किन्नौर की लगाई गई है। गर्म ऊनी कपड़े, शॉल, कुलवी शॉल की भी मार्केट लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कई क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने हरेक सामान की दुकान लगाई हैं, जिस समान की लोगों को आवश्यकता होती है।पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए लगाई गई प्रदर्शनी के डाक्टर उपेश सेंडित कुमारसेन और डाक्टर रश्मि ठाकुर रामपुर ने पशुओं को होने वाले रोग के बारे में लोगों को अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जो पशुओं में संक्रामक रोग है, उसका हमने दो वैक्सीनेशन कर दिया है जो कि पशुओं में अधिक फैल रहा है। उन्होंने कहा कि मुर्गों में भी हमने वैक्सीनेशन कर दिया है और उसके बारे में भी लोगों को जागृत कर दिया है। उसका टीकाकरण करवाना अति आवश्यक है, ताकि और पशुओं में यह रोग न फैल सके। समय रहते ही इसका इलाज करवाना अति आवश्यक है।
Recent Comments