बर्फबारी के बावजूद निभाई गई विजट देवता के एकादशी स्नान की परम्परा
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला की करीब 11969 फुट ऊंची चूड़धार चोटी पर बुधवार को इस साल का तीसरा हिमपात हुआ। देर सायं तक चूड़धार में एक फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी तथा हिमपात जारी रहा। चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगती उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार, गत्ताधार व नौहराधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
बर्फ़बारी से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ गई है तथा पूरे जिला में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। तीन दिन पहले सोमवार को भी चोटी पर डेढ़ फुट तक हिमपात हो चुका है, हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहा। गत माह तक जहां क्षेत्र के किसान बागबानों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं इस माह दूसरी बार हिमपात से खुश है। चूड़धार में बर्फबारी व शुन्य डिग्री के आसपास तापमान के बावजूद बुधवार को यहां विजट महाराज देवता के एकादशी स्नान की परम्परा निभाई गई।
मान्यता के अनुसार विजट महाराज शिरगुल देवता के छोटे भाई है। 15 नवंबर को पहला हिमपात व बारिश होने तक जहां क्षेत्र में नगदी फसल लहसुन व अदरक सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, अधिकतर किसान गेंहू की फसल की बिजाई भी नहीं कर सके थे। बर्फीली ठंड के चलते लोग घरों व दुकानों में हीटर व अलाव के सहारे दिन काटते देखे गए। पहले हिमपात के बाद प्रशासन द्वारा चूड़धार मंदिर के कपाट बन्द हो चुके हैं। चूड़धार मंदिर में में मौजूद संन्यासी कमलानन्द ब्रहम्चारी ने बताया कि, यहां हिमपात का सिलसिला जारी है।
Recent Comments