News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में चल रही चूना खदानों पर हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। दुर्घटनाओं का कारण खदानों के लिए जाने वाले मार्ग अवैज्ञानिक संपर्क मार्ग है, जिनमें ग्रेड का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता। भारी भरकम पत्थरों से लदे ट्रक चालक से यदि हल्की सी चूक हो जाए तो ट्रक सैकड़ों फुट गहरी खाई में लुढ़क जाता है। बुधवार देर सायं भूतमड़ी माइन से एक टिप्पर कचरी लेकर नीचे आ रहा था। जैसे ही चालक ने कचरी खाली करने के लिए टिप्पर को बैक किया तो टिप्पर एचपी 71-4740 करीब 100 फुट गहरी खाई में लुढ़क गया।
इस टिप्पर को चालक दलीप सिंह पुत्र खजान सिंह चला रहा था, जो टिप्पर के साथ ही लुढ़कता हुआ चला गया। टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वहां पर प्रत्यक्षदर्शी लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े तथा उन्होंने चालक दिलीप सिंह को गंभीर अवस्था में सड़क तक पहुंचाया जहां से उसे ददाहू चिकित्सालय ले जाया गया चालक की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक को वीरवार को नाहन से आईजीएमसी शिमला भेजा गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही संगड़ाह थाने से एएसआई खमेश चन्द व अन्य पुलिसकर्मी दुर्घटना स्थल पर गए। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Recent Comments