News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपरी पहाड़ी क्षेत्र में सदियों पुरानी परंपराओं के संरक्षण के लिए मशहूर गिरिपार क्षेत्र में वैशाखी पर्व झूले लगाए जाने की परंपरा कायम है। पहाड़ी क्षेत्र में उक्त पर्व को दो दिन मनाया जाता है। बता दे की रविवार को जहां इलाके में पारम्परिक व्यंजन बनाए गए, वहीं सोमवार को एक बार फिर इलाके के पेड़ों पर झूले लगे।
बाबड़ी नामक विशेष घास से बनाए जाने वाली मोटी रस्सी के झूलों पर न केवल बच्चे बल्कि अन्य लोग भी कम से कम एक बार झूलना अच्छा शगुन समझते है। गिरिपार क्षेत्र की 130 पंचायतों में बैसाखी पर लोग कुल देवता को अनाज चढ़ाते हैं तथा इस दिन देवता की विशेष पूजा की जाती है।
वैशाखी के पहले दिन को बिशुड़ी तथा दूसरे दिन को इलाके में बिशु रो साजो के नाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर पटांडे, अस्कली, धोरोटी व तेलपाकी आदि घी के साथ खाए जाने वाले सिरमौरी व्यंजन बनाए जाते हैं। सोमवार को बिशुड़ी साजा पर्व मनाया गया।
Recent Comments