News portals -सबकी खबर (सोलन)
भारत माता की जय, वंदे मातरम व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा उंचा रहे हमारा आदि नारे लगाकर ,आजादी के अमृत महोत्सव पर डाइट सोलन के प्रशिक्षुओं, स्टाफ व वोकेशनल ट्रेनर्स ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ डाइट के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य ने कहा कि देशभक्ति भीतर से आती है हम जब समर्पित होकर अपने कार्य करतें हैं तो देश भक्ति से जुड़ जाते हैं।
डाइट के मीडिया प्रभारी डा. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा को डाइट के प्रांगण से आरंभ किया गया। उसके बाद यह यात्रा एसडीएम सोलन के आवास से होती हुई कोटला नाला, हास्पिटल चौक व मुख्य बाजार से होते वापस डाइट प्रांगण पहुंची।
यात्रा में डाइट के प्रशिक्षुओं, स्टाफ व वोकेशनल ट्रेनर्स समेत 100 लोगों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा उंचा रहे हमारा आदि नारे लगाकर एवं देश भक्ति के गीत गाकर माहौल को और भी देश प्रेम से भर दिया। डा. शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डाइट सोलन में एक सप्ताह के दौरान भाषण, चित्रकला, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति समूहगान, लघु नाटिका, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन व स्वच्छता अभियान चलाया गया।
तिरंगा यात्रा में राजेश, हरी सिंह, विनय शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, कमलेश कुमार, सुषमा, गीतांजलि कश्यप, रुपांजलि गोयल, दीपिका, हर्ष प्रभा, मधु ठाकुर, कमनीश ठाकुर, भावना, विनोद शर्मा, बबिता शर्मा, प्रकाश, गोविंद ठाकुर, सुनील, बलविंद्र शर्मा, किशोर व स्टाफ के अन्य सदस्य प्रशिक्षु एवं वोकेशनल ट्रेनर्स ने भाग लिया। (एचडीएम)
Recent Comments