News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले बहराल के समीप एक चलते ट्रक में आग भड़क गई। ट्रक में आग की लपटे भड़कते ही चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले ट्रक को 5 लाख से अधिक की क्षति पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार एचपी12एफ -3119 ट्रक नालागढ़ से पांवटा साहिब के बहराल में पहुंचा था। ट्रक सोलन जिला की तहसील नालागढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र इंद्रजीत का है। वह बहराल स्थित एक बैटरी निर्माता कंपनी में बैटरियां लादने के लिए जा रहा था।
सूत्रों का कहना है कि जैसे ही ट्रक बहराल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से कंपनी की संपर्क सड़क की तरफ गया, सड़क के समीप से गुजर रही बिजली की तारों से छू गया। इस कारण ट्रक की बैटरी में आग लग गई। आग की लपटें पूरे ट्रक में फैलने लगी।
बिलासपुर के झंडूता निवासी ट्रक चालक अरविंद कुमार ने छलांग लगा कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। आग की लपटों को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तुरंत ही अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक ट्रक को लाखों की क्षति पहुंची थी। ट्रक का केबिन, इंजन और बॉडी को 5 लाख रुपये से अधिक की क्षति बताई जा रही है। पुलिस टीम भी ट्रक में आग से हुई लाखों की क्षति मामले की जांच करेगी।
दमकल विभाग पांवटा के अधिकारी राजकुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत बहराल मौके पर टीम भेज दी गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। आग से ट्रक को लाखों की क्षति पहुंची है। समय रहते आग पर काबू पाने से साथ लगती कंपनी में आग को फैलने से रोक कर 20 लाख रुपये से अधिक की क्षति को होने से बचाया गया।
Recent Comments