News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
नागरिक उपमंडल संगड़ाह में सैंकड़ों बीघा मे चल रही 5 चूना पत्थर खदानों से हर रोज निकल रहे दर्जनों ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा उपायुक्त सिरमौर को मांग पत्र अथवा ज्ञापन भेजा गया। भगवान परशुराम ट्रक ऑपरेटर यूनियन पदाधिकारी यशपाल, वेद प्रकाश, सुरेंद्र, सुमेर व अमर दत्त आदि ने शिकायत पत्र की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, इससे पहले 4 जून 2020 को भी यूनियन द्वारा ओवरलोडिंग रोकने हेतु एसडीएम व डीएसएपी संगड़ाह तथा उपायुक्त व एसपी सिरमौर को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं।
उन्होने कहा कि, इसके बावजूद प्रभावशाली माइनिंग लोबी के इस अवैध धंधे पर रोक नहीं लगी। सोमवार को युनियन द्वारा उक्त मुद्दे पर आयोजित बैठक के बाद एक बार फिर डीएसएपी संगड़ाह तथा उपायुक्त सिरमौर को मांग पत्र अथवा ज्ञापन भेजे गए। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की लाइमस्टोन माइन्स से 9 व 18 टन पास ट्रकों मे क्षमता से दोगुना पत्थर यहां से पंजाब, हरियाणा, पांवटा, कालाअंब व उत्तर प्रदेश तक जा रहा है। 8 दिसंबर 2020 को क्षतिग्रस्त हो चुके दनोई पुल की मुरम्मत के बाद यहाँ हालांकि अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा 9 टन से भारी वाहन न गुजरने संबंधी बोर्ड लगाए गए है, मगर इसके बावजूद 40 टन तक ओवरलोडेड ट्रक 47 साल पुराने इस सिंगल लेन स्टील ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे है। पुल टूटने की स्थिति में उपमंडल संगड़ाह तथा चौपाल की दर्जनों पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय नाहन, पांवटा साहिब व चंडीगढ़ आदि से कट जाएगा।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने कहा कि, अधिकतर खनन व्यवसायियों के पास अपने ट्रक होने के चलते वह अन्य ट्रक ऑपरेटर्स को ओवरलोडिंग न करने पर किराया कम देते हैं और चालान चालकों को भुगतने पड़ते हैं। ट्रक ऑपरेटरयूनियन ने नागरिक उपमंडल संगड़ाह में माइनिंग चेक पोस्ट तथा वेट ब्रिज न लगने तक क्षेत्र की पांचो लाइमस्टोन माइन्स को बंद रखने की मांग सरकार व प्रशासन से की। उन्होने कहा कि, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व भूस्वामियों से वह बोरली, खेगुआ व दोसड़का में चेक पोस्ट व वेट ब्रिज के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर भी बात कर चुके हैं। गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह के लिए 2 साल पहले वेट ब्रिज तथा माइनिंग चेकपोस्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है, मगर यहां धर्म कांटा न लगने के चलते पुलिस अधिकारियों के अनुसार ओवरलोडिंग के चालान नहीं की जा सकते।
जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि, वह माइनिंग गार्ड को कल स्थानीय लोगों द्वारा चेक पोस्ट के लिए सुझाई गई जमीन का निरिक्षण करने को कह चुके हैं तथा जल्द इसके लिए इंस्पेक्शन कमेटी गठित की जाएगी। उन्होने कहा कि, उनकी जानकारी के अनुसार संगड़ाह की खदानों से ओवरलोडिंग नही हो रही है और यदि होती है तो पुलिस चालान अथवा कार्यवाही कर सकती है। हाल ही में डीएसपी संगड़ाह द्वारा 4 ट्रकों के बॉडी स्ट्रक्चर बढ़ाए अथवा मोडिफाइ किए जाने को लेकर चालान जरूर किए गए हैं तथा संगड़ाह थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग के चालान न किए जाने का कारण पुलिस अधिकारी यहां वेट ब्रिज न होना बताते हैं। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, ट्रक ऑपरेटर यूनियन की पिछली शिकायत अथवा मांग पर कार्यवाही करते हुए उन्होने पुलिस तथा खनन विभाग के संबधित अधिकारियों को ओवरलोडिंग रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments