News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने किया। देर सांय संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में तृतीय वर्ष की छात्र हितेंद्र एवं छात्रा दीपिका को महाविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्राचार्य देवराज शर्मा ने विजेता छात्रों को पारितोषिक वितरण करने के उपरांत अपने संबोधन में छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के महत्व एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए ताकि वह अपने जीवन में अच्छे मुकाम पर पहुंच सके। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के 10000 मीटर दौड़ मुकाबले के पुरुष वर्ग में पंकज, सौरभ व अजय एवं महिला वर्ग में कविता नेहा व प्रीति ने क्रमशः पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर उप मुकाबले में अक्षय, संजय व रणवीर तथा महिला वर्ग में ज्योति मंजू बाला व पारुल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेक पुरुष वर्ग मुकाबले में हितेंद्र, मानस व अभिषेक तथा छात्रा वर्ग मंजीता, प्रियंका व नीरज ने पहले दूसरे वो तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष मुकाबले में अभिषेक, हितेंद्र व पवन शर्मा तथा महिला वर्ग में सुमन, दीपिका व प्रियंका तथा ऊंची कूद पुरुष मुकाबले में हर्ष, ट्विंकल मनीष तथा महिला वर्ग में दीपिका, पूजा व पारुल ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान झटका। महिला और किले आयोजित एप्पल जंप मुकाबले में नीरज पहले स्थान पर प्रियंका दूसरे पता सुमन तीसरे स्थान पर रही। महाविद्यालय में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय उपमंडल अधिकारी डॉ विक्रम नेगी द्वारा किया गया।
Recent Comments