News portals- सबकी खबर (धर्मशाला) दलाईलामा ने कहा कि भारत में अहिंसा और करुणा के मूल्य कई हजार वर्षों से विद्यमान हैं। चीन की सरकार में बैठे लोग मेरे लिए कहते हैं कि दलाईलामा अलगाववादी नेता है। चीन की सरकार भारत की तराह शांति नहीं चाहते वह अशांति कि बात करते है | तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने यह बात आचार्य धर्मकीर्ति की रचना प्रमाणवर्तिका कारिका पर प्रवचन के दौरान कही। दलाईलामा ने कहा कि करुणा हम सबके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन सुबह उठकर बौद्ध चित्त का अभ्यास करता हूं।
इससे मुझे काफी लाभ मिलता है। इससे केवल मन को शांति ही नहीं मिलती बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसके बाद जब कोई हमारा विरोध करता है तो उस पर कभी क्रोध नहीं आता है। तब सिर्फ दया का भाव आता है। अहिंसा के सिद्धांत की बात करें तो अपने समय में महात्मा गांधी ने भी अहिंसा को बढ़ावा दिया।
Recent Comments