न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
उठाऊ पयोजल योजना पर जरग के ग्रामीणों की आपत्ति होने पर ग्रामीणों ने की जिला उपायुक्त को शिकायत । विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली जरग पंचायत के ग्रामीणों ने केवल दो कनेक्शन के लिए पांच लाख की पेयजल योजना स्वीकृत किए जाने पर आपत्ति जताई।
पर्वतीय विकास मंडल के सदस्य सुरेंद्र सिंह, कपिल, गोविंद, बलवीर, कुशल सिंह व चंद्र सिंह आदि द्वारा शुक्रवार को इस बारे में उपयुक्त सिरमौर को लिखित शिकायत भेजी गई। ग्रामीणों ने बताया कि, वह शुक्रवार को इस बारे में शिकायत देने खंड विकास अधिकारी संगड़ाह के कार्यालय में भी गए थे, मगर वह छुट्टी पर बताए गए।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त योजना से केवल पंचायत भवन तथा साथ रह रहे एक प्रभावशाली परिवार को पानी मिलेगा, जबकि पहले भी गांव में दो पेयजल योजनाएं मौजूद है। ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के साथ जारी बयान में कहा कि, उक्त पानी गांव के मुख्य पारम्परिक जल स्रोत से जोड़ा जा रहा है तथा इससे मूल समाप्त हो जाएगा।
खंड विकास अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त ने कहा कि, ग्रामीणों द्वारा पहली बार शिकायत किए जाने के बाद वह जरग गांव का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, फिलहाल पेयजल योजना का निर्माण कार्य बंद है। उन्होंने कहा कि, इस योजना से अधिक से अधिक घरों को लाभ पहुंचाए जाने की कोशिश की जाएगी।
Recent Comments