News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बरिशा ने कहर बरपाया है |वही जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पिछली रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कोटडी विकास क्षेत्र में डोबर खड्ड अपने रूद्र रूप में बह रही है, वहीं डोबर खड्ड का पानी बैक मारते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रांगण में भर चुका है एवं पुराने भवन क्षेत्र में सभी कक्षाओं एवं स्टाफ रूम ऑफिस में लगभग आधा-पौना फिट पानी भर चुका है, जिसके कारण विद्यालय में बरामदे का फर्श एवं क्लासरूम के फर्श प्रभावित हुए हैं, साथ ही साथ फर्नीचर का भी नुकसान हुआ है, आपदा कि इस घड़ी में विद्यालय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन समिति, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं कार्यकारिणी एवं अभिभावक ग्रसित है! बाढ़ के पानी घुसने की घटना का विस्तृत ब्यूरो उच्च अधिकारियों को तथा जिला प्रशासन को पानी उतरने के पश्चात नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी ! स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश कुमार एवं एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह जी एवं स्थानीय अध्यापकों धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मोहन लाल,ज्योति कुमारी आदि के उपस्थिति में स्थिति का आंकलन करवाया गया एवं विद्यालय में वर्तमान स्थिति से अवगत भी करवाया गया !
Recent Comments