News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के उदयपुर, केलांग व गुंडाला में ताजा हिमपात हुआ है। इसके साथ ही कल्पा, मनाली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज बदले नजर आए।
आसमान में बादलों के घिरे रहने से अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत कुछ मैदानी इलाकों सहित राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। मैदानी वह मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी 11 व 12 दिसंबर को अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को दिन के समय मौसम खराब बना रहा। आसमान में दिनभर काले बादल घिरे रहे। वहीं, दोपहर बाद ठंडी हवाएं चलीं। इससे अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सुंदरनगर के तापमान में सबसे ज्यादा सात डिग्री तक की गिरावट आई है। इसके अलावा कल्पा में पांच, ऊना में चार, भुंतर में तीन, धर्मशाला में दो और शिमला में एक डिग्री तक पारा गिरा है। कांगड़ा चंबा और डलहौजी के अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी हुई है।
बीते 24 घंटों के दौरान उदयपुर में सबसे ज्यादा सात सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। केलांग में छह और गुंडला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है इसके साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। मैदानी वह मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी 11 व 12 दिसंबर को बारिश होगी। इन क्षेत्रों में 13 दिसंबर से 15 तक मौसम साफ बना रहेगा।
Recent Comments