News portals – सबकी खबर ( शिमला )प्रदेश में 18 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 19 व 20 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में अभी भी 100 से अधिक सड़कें बाधित चल रही हैं। वहीं, मौसम साफ रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है।
शिमला का न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 4.4, भुंतर 4.8, कल्पा 1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.4, नाहन 9.3, केलांग माइनस 5.7, पालमपुर 8.0, सोलन 7.4, मनाली 3.0, कांगड़ा 7.6, मंडी 5.1, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.3, चंबा 6.9, डलहौजी 10.8, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी माइनस 4.8, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 4.2, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 6.3, बरठीं 4.5, पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदेश में 18 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार

Recent Comments