News Portals – सबकी खबर (शिमला)
जिला शिमला में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बारिश व बर्फबारी के बाद समूचे जिला में सुबह व शाम के समय कडाके की ठंड पड़ रही है। खासतौर पर जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में जनता को कड़ाके की ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में पांच दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान तापमान में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। बारिश-बर्फबारी के बाद जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी शीतलहर का प्रकोप जारी है।
जिला में शुक्रवार को भी दोपहर तक मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादल घिरे रहे, मगर दोपहर बाद बादलों के छंटने से धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में बीते गुरुवार के मुकाबले हल्का उछाल आया है। अधिकतम तापमान में उछाल आने से जनता ने दिन के समय पड़ रही ठंड से कुछ हद तक की राहत ली है। जबकि जिला में शाम के समय आसमान में फिर से काले बादल घिरे रहे। जिला शिमला में अधिकतम तामपान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। शिमला में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम चल रहा है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, नारकंडा व खडापत्थर में तापमान एक डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है।
Recent Comments