News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल तक राज्य में इसी तरह मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद 28 से मौसम खराब होगा और पहली मई तक ऐसा ही मौसम राज्य में बना रहेगा, जिससे बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 28 अप्रैल से मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है। राज्य में सबसे कम तामपना केलांग का -3.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अधिक तापमान और सबसे ज्यादा गर्म ऊना जिला रहा है।
यहां पर 31.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, राज्य भर में मौसम के साफ होने से लोगों को गर्मी का एहसास होना भी दोबारा शुरू हो गया है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां पर पिछले तीन से चार दिनों से लगातार मौसम के खराब होने से बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही थी, जिससे तापमान में भी काफी कमी आई थी। अब यहां पर मौसम के साफ होने से गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। अगर इसी तरह मौसम साफ रहा, तो आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।
जिला न्यूनतम अधिकतम
शिमला 23.8 12.6
सुंदरनगर 31.6 09.0
कल्पा 13.8 0.8
धर्मशाला — 11.4
ऊना 35.2 13.7
नाहन 29.6 15.9
सोलन 31.3 08.6
कांगड़ा 32.6 11.6
हमीरपुर 31.8 12.8
चंबा 30.0 10.8
केलांग 06.4 -3.2
Recent Comments