News portals-सबकी खबर ( जोगिंद्रनगर)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के दुल गांव निवासी भारतीय सेना के जवान नायक अमित कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई। पिछले तीन दिन पहले अमित की तबियत ख़राब ही गई थी उन्कोहें उपचार हेतु कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था। अमित को अल्सर हो गया था जिसका ऑपरेशन होना था लेकिन ऑपरेशन से पहले ही अमित बिमारी से हार कर अपनी जान खो बैठा | अमित जम्मू कश्मीर के लेह लदाख में पंजाब-21 रेजिमेंट में नायक के पद पर सेवारत थे। आज सुबह 8 बजे अमित की पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर पैतृक गांव दुल पहुंची। आंगन में अर्थी पहुते ही अमित की पत्नी बेसुध हो गई | जवान कि मृत्यु से गाँव में चीखे गूंजने लगी |
अमित की पत्नी व परिजन पार्थिव को देखकर होश खो बैठे | गाँव में चीख-पुकार के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गये | भारतीय सेना के जवान नायक अमित कुमार की पत्नी मनीषा गर्भवती है तथा एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची है | बच्ची का नाम सीजल बताया गया है मात्र डेढ़ साल की उम्र में ही बच्ची के सिर से पिता का साया छीन गया | वही,अमित की माता गौरी और पिता जोगिंदर को अपने बेटे को खो देने का सदमा लगा हिया | दुल गांव स्थित हनुमानघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
अमित की पत्नी मनीषा ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर पति को अंतिम विदाई दी। सैकड़ों लोग शव यात्रा में शामिल हुए तथा अमित के छोटे भाई मनीष कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी। वही ,पालमपुर से आए सैन्य दल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी। पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, विधायक प्रकाश राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जम्वाल और अजय बाबा भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अमित की मृत्यु से गाँव मे चीखे गूंज रही है |
Recent Comments