News portals-सबकी ख़बर(डेस्क नहान)
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र, नाहन द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का कोई भी युवा जिसकी आयु 1 अप्रैल 2021 तक 18 से 29 वर्ष के मध्य की हो, भाग ले सकता है। खंड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले युवा, जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमंे पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पचास हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य समस्त प्रतिभागियों को दस हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा अपना भाषण हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में दे सकते हैं। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास होगा।
जो युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक है वह दिनांक 25 अक्तूबर, 2021 तक अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र, नाहन कार्यालय में करवा सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-222635 पर संपर्क कर सकते है।
Recent Comments