News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल शिलाई में जनप्रतिनिधि व अधिकारी भले ही सरकार के आदेशों के बावजूद क्षेत्र में मास्क बांटने में विफल रहे हों। लेकिन शिलाई की महिलाओं ने जरूर लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करने का बीड़ा उठाया है। महिलाएं रोज सैकड़ों मास्क बना रही हैं और ऐसे लोगों को वितरित कर रही हैं, जो बिना मास्क पहने बाजार में आते हैं।
शिलाई पंचायत के वार्ड नंबर एक की रेखा देवी, उमा शर्मा, नीमा देवी, बिमला देवी ने बताया कि प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद अपने घर पर ही कपडे़ के मास्क बना रही हैं। उन्होंने अब तक हजारों मास्क वितरित कर दिए हैं। कर्फ्यू में ढील के दौरान सभी मास्क एनएसएस की छात्राओं द्वारा उचित मूल्य की दुकानों, परचून की दुकानों, दवाई की दुकानों, अस्पताल के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन व जरूरतमंदों को वितरित कर रही हैं।
Recent Comments