News portals-सबकी खबर (रामपुर बुशहर)
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर गुरुवार को सीपीआईएम लोकल कमेटी रामपुर के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चौधरी अड्डे में प्रदर्शन के माध्यम से सीटू ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य खाद्य सामग्री के दामों में हुई बढ़ोतरी को तुरंत कम करने की मांग उठाई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीएम लोकल कमेटी सचिव कुलदीप और बिहारी सेवगी ने कहा कि देश की सरकार की नवउदारवादी नीतियों ने देश की जनता का जीवन संकट में डाल दिया है। मजदूर और किसान आज सड़कों पर है। बीते दस महीने में तेल की कीमतों में 20 रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। खाना पकाने का तेल 250 रुपए से अधिक हो गया है।
वहीं सब्जियां, फल, दूध, प्याज, टमाटर और दालों के दाम आसमान छू रहे हैं, जो आम जनता की पहुंच से दूर हो रहे हैं। सीपीएम लोकल कमेटी रामपुर ने मांग की है कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क तुरंत वापस ले व महंगाई पर तुरंत रोक लगाए। वहीं 10 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन देने, महामारी के चलते लोगों को हुए आर्थिक नुकसान के लिए मुआवजा देने, प्रत्येक परिवार को 7500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देने, मनरेगा मजदूरों को 700 रुपए दिहाड़ी व 200 दिन का रोजगार देने की मांग उठाई है। इस मौके पर मोहित, अमन नेगी, कपिल, प्रकाश भलुनी, संसारी, जयसिंह, प्रिया, प्रियंका, आयुषि, कैलाश, विकेश, सुनामनी, आशा, सीता, योगेंद्र, देवेंद्र, प्रतुल, अनूप, मंजू, रजनी, चुनी लाल, मीरा और दयाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Recent Comments