News portals सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाटन भजोंड के चिनाड़ गांव के एक युवक नितेश शर्मा द्वारा विकास खंड कार्यालय संगड़ाह में कार्यरत एस ई बी पी ओ हरमेश ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। नितेश कुमार ने बताया के उक्त अधिकारी द्वारा उसे मोबाइल फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है उसने बताया कि मैं अपने मां बाप का इकलौता बेटा हूं मुझे उक्त व्यक्ति से जान माल का खतरा है यदि मुझे कुछ होता है तो उसके लिए यह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा। नितेश कुमार ने इस संदर्भ में एसडीएम संगड़ाह जिलाधीश सिरमौर माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को भी शिकायत पत्र की प्रति भेजी है साथ में विभाग को चेतावनी देते हुए कहां के यदि 7 दिनों के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। उधर एस ई बी पी ओ ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से मुझे फेसबुक पर अनाप-शनाप लिख रहा था जिस पर मैंने उसे चेतावनी अवश्य दी है। कार्यकारी थाना प्रभारी हाकम सिंह ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में छानबीन करने के उपरांत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments