News portals-सबकी खबर (यशवंतनगर)
आस्था का मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है बताया जा रहा है कि यशवंतनगर के सनौरा में स्थित शिव मंदिर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है तथा इस बारे राजगढ़ पुलिस थाना में मंगलवार देर सायं को आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है, जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी यशवंतनगर के हैड-कांस्टेबल संदीप कुमार द्वारा चोरी की तफ्तीश की जा रही है। मंदिर के प्रधान हरनाम सिंह ने जानकारी दी है कि शिव मंदिर के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। मंदिर में एक पुजारी और एक महात्मा रहते हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी के कारण मंदिर काफी महीनों से बंद चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर, 2020 को प्रातः छह बजे जब पुजारी मंदिर में पूजा करने गए तो उन्होंने मंदिर और दान पात्र के ताले टूटे हुए पाए गए थे, जबकि मूर्तियां सुरक्षित पाई गई। जिस पर उन्होंने कमेटी के प्रधान व अन्य सदस्यों को सूचित किया गया। कमेटी द्वारा अपने स्तर पर सीसीटीवी की फुटेज देखी गई जिसमें दो व्यक्ति मंदिर में घूमते हुए देखे गए परंतु पहचान में नहीं आए। प्रधान हरनाम सिंह का कहना है कि दानपात्र में ज्यादा राशि नहीं थी, परंतु अनुमान के अनुसार तीन से साढ़े तीन हजार राशि हो सकती है। पुलिस द्वारा इस मामले को शिमला जिला के मुंडाघाट के हनुमान मंदिर में हुई चोरी के साथ जोड़ा जा रहा है जहां पर 11 सिंतबर, 2020 को चोरी हुई थी। पुलिस चौकी यशवंतनगर द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।’
Recent Comments