Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 3, 2025

पांवटा साहिब में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही चोरी की वारदातें

News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब)  पांवटा साहिब में दिन प्रति दिन चोरी की वारदाते  बढती ही जा रही है| गुरु कि नगरी   पांवटा साहिब में यह समस्या लगातार  बढती ही जा रही है नशा चोरी, लूटपाट व अवैध खनन जैसी समस्याएं दिनोंदिन विकराल रूप धारण कर रही है |उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तीन राज्यों की सीमा से घिरे होने के कारण यहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र होने ही वजह से भी यहां पर दैनिकभोगियों के लिए व्यवस्था अधिक रहती है। इसी के चलते शहर में चोरी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं। पांवटा साहिब संवेदनशील शहर होने की वजह से यहां पर नशा चोरी, लूटपाट व अवैध खनन जैसी समस्याएं दिनोंदिन विकराल रूप धारण कर रही है। इसके अलावा ज्यादातर युवा नशे का सेवन कर रहे हैं व नशा खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बता दें कि शनिवार रात को भाटिया पैलेस के सामने एक ग्रिल बनाने की दुकान में एक चोर को दुकान के मालिक द्वारा चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान वहां ओर भी लोग पहुंच गए। लोगों का कहना है कि यह चोर नशे का आदी है, जिसके कारण उनकी दुकानों में भी चोरी कर चुका है।चोर को पकडऩे के बाद लोगों द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोर ने अपना नाम शाहिद पुत्र दिलशाद निवासी कुल्हाल बताया। चोरी के दौरान भी शाहिद ने नशा किया हुआ था। बता दें कि पांवटा आए दिन चोरी के ग्राफ में काफी इजाफा हुआ है। नशे की बात की जाए तो पांवटा में नशा तो आम हो रहा है। पांवटा साहिब के देवीनगर में इसका जीता जागता उदाहरण है। यहां पर अधिकतर इसका सेवन करने वाले युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। युवकों के पास नशे को लेने के लिए पैसे नहीं होते यह चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। निशानिया सवाल यह है कि इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए आखिर कौन जिम्मेवार होगा। वैसे तो पांवटा पुलिस आए दिन नशे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उधर डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध नशे का कारोबार कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नशे की हालत में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Read Previous

मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ते ही पहाड़ो की और पर्यटकों की तादाद बढऩे लगी

Read Next

कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन मरीज ने अस्पताल भवन की पांचवीं मंजिल से लगा दी छलांग

error: Content is protected !!