News portals-सबकी खबर (डेस्क -पांवटा साहिब )
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहब की अग्नि सुरक्षा जागरूकता समिति ने आज अग्नि सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया जिसके मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त फायर स्टेशन अधिकारी शिवानंद शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक प्रो. कमलेश शर्मा द्वारा सभी का औपचारिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्या जीसी पांवटा रितु पंत ने श्रोताओं को संदेश दिया कि जानकारी ही बचाव है।
उन्होंने कहा कि आपदाएं पहले से बताकर नहीं आतीं लेकिन हमें उनके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। शिवानंद शर्मा ने श्रोताओं को बताया कि आपदाएं दो प्रकार की होती हैं प्राकृतिक और मानव निर्मित और अग्नि सुरक्षा मुख्य रूप से मानव निर्मित आपदाओं के अंतर्गत आती है। उन्होंने छात्रों को आग के त्रिकोण के बारे में बताया जिसमें 3 चीजों की आवश्यकता होती है ईंधन, गर्मी एवं ऑक्सीजन और इस बात पर जोर दिया कि इस त्रिकोण को कभी भी पूरा नहीं किया जाना चाहिए ताकि आग लगने से किसी भी आपदा से बचा जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि हमें पता होना चाहिए कि आग को कैसे रोका जाता है। उन्होंने आग के वर्गीकरण और उसके अनुसार अग्निशामक के प्रकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह कहते हुए समाप्त किया कि हम आपदाओं को रोक नहीं सकते लेकिन हम उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं और अपनी जागरूकता से अपनी एवं लोगों की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम का समापन प्रो. सुशील तोमर द्वारा औपचारिक धन्यवाद द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में प्रो. मोहन चौहान, प्रो. रामलाल तोमर, प्रो. विम्मी रानी, जयचंद प्रो. कल्याण राणा, प्रो. उषा जोशी, प्रो. भारती एवं लगभग 100 विद्यार्थीयों उपस्थित रहे |
Recent Comments