News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में सोमवार को प्रदेश के 14 स्थानों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ। ऊना में पारा 37 डिग्री पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंगलवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी तथा मैदानों में गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। 10 से 12 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
बता दे कि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में सोमवार को मौसम साफ रहा। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सोलन जिले के कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं भी चलीं। मंगलवार को भी इन क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के कई भागों में पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8, 9 और 12 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में एक स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों में 10 और 11 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।