News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, बजे्रश्वरी माता , चामुंडा देवी, नयनादेवी, ज्वालामुखी सहित अन्य मंदिर रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सज गए हैं। नवरात्र मेले सात से 14 अक्तूबर तक चलेंगे। इसके साथ ही बाजारों में लोगों ने माता के शृंगार से लेकर पूजा-अर्चना और उपवास का सामान खरीदा।
शारदीय नवरात्र के लिए पूरे मंदिर को ताजे फूलों से सजाया गया है। उधर, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में सात अक्तूबर से अश्विन माह के शरद कालीन नवरात्र का पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ आगाज होगा। वहीं, उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में असूज नवरात्र मेले शुरू हो गए हैं।
जिला एव मंदिर प्रशासन द्वारा मेले को लेकर सभी तैयारियों को पुख्ता प्रबंधों का दावा किया गया है। असूज नवरात्र मेले सात से 14 अक्तूबर तक चलेंगे। इन मेलों के दौरान लाखों की तदाद में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु माता रानी के दर्शनों को पहुंचने की संभावना है। तो वहीं बिलासपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी में मंइिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। उधर सोलन के शूलिनी मंदिर व सिरमौर में त्रिलोकपुर स्थित बालासुंदरी मंदिर भी नवरात्र मेंलों को लेकर सज चुके है
Recent Comments