News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से पर्याप्त बारिश नहीं होने से प्रदेश भर में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में राज्य के भीतर 18 वर्षों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में एक से 30 अप्रैल तक बारिश में सामान्य से माइनस 89 फीसदी तक की भारी कमी दर्ज की गई। अप्रैल में सिर्फ 7.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
यह वर्ष 2004 के बाद से सबसे कम है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की भारी कमी रही। पूरे माह लोगों को मैदानी के साथ-साथ पहाड़ी भागों में भी गर्मी की मार झेलनी पड़ी है। हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 1 से 4 मई तक बारिश के आसार हैं। तीन और चार मई को इन क्षेत्रों के कई भागों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं निचले व मैदानी भागों में एक और दो मई को मौसम साफ रहेगा। जबकि तीन व चार मई को एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
Recent Comments