Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

7 जनवरी से ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना,प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

News portals-सबकी खबर (शिमला )हिमाचल प्रदेश में जल्द मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने 7 जनवरी से ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल के अधिकांश स्थानों पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य या इससे भी नीचे चला गया है। सुबह शाम यहां पर कड़कड़ाती ठंड महसूस की जा रही है। इसके अलावा कई शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सैल्सियस कम चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के 12 स्थान ऐसे हैं जहां पर न्यूनतम तापमान से माइन्स में चल रहा है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान -1.1, भुंतर में -1.3, कल्पा में -2.4, धर्मशाला में 5.2, शिमला में 3.7, ऊना में 0.0, नाहन में 7.2, केलांग में -9.9, पालमपुर में 2.5, सोलन में -0.3, मनाली में -1.9, कांगड़ा में 3.2, मंडी में -0.9, बिलासपुर में 2.5, हमीरपुर में -0.3, चम्बा में 1.4, डलहौजी में 4.9, कुफरी में 2.4, कुकुमसेरी में -9.8, नारकंडा में -0.3, कसौली में 7.4, रिकांगपिओ में 1.1, सियोबाग में -2.0, धौलाकुआं में 5.3, बरठीं में -0.7, पांवटा साहिब में 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 6 जनवरी की शाम के समय मौसम करवट बदलेगा और इसके बाद 7 से 9 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश का दौर जारी रहेगा। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट प्रदेश के मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार तक के लिए जारी किया है। वीरवार को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के कुछ हिस्सों में सुबह के समय धुंध छाई रही।
मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति में 7 जनवरी से बर्फबारी की संभावना चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता को यह सलाह दी है कि किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें। लाहौल-स्पीति के डीसी सुमित खिमटा ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा है और जनता भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर ले।

Read Previous

‘‘राहुल बाबा सबरूम से सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा -अमित शाह

Read Next

18 जनवरी को नीलाम होगी इंडियन टेक्नोमेक कंपनी – GD ठाकुर

error: Content is protected !!