News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में प्रदेश में 19 अप्रैल तक बारिश-ओलावृष्टि के साथ आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि के साथ आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार को शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में निचले एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश-ओलावृिष्ट की संभावना हैं, तो उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ के फाहे भी गिर सकते हैं। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं निचले क्षेत्रों में जहां गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा हैं, वहीं ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल में फूल खिलने की प्रक्रिया चल रही है। बारिश के कारण गेहु के खराब होने की संभावना है, तो वहीं सेब में फूल खिलने की प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है |
प्रदेश में 19 अप्रैल तक बारिश-ओलावृष्टि के साथ आंधी चलने की संभावना

Recent Comments