News portals-सबकी खबर
बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के 15 रूट बंद कर दिए गए। कारण साफ है निजी बसों को यात्रियों का न मिलना। उन्हें नाममात्र की ही सवारियां मिल रही है। इस कारण उनका तेल खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। किराया बढ़ने से गुस्साए लोग निजी बसों में सफर करने से भी परहेज कर रहे हैं। अधिकतर लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा कर रहे है ।
निजी बस आपरेटर्स संघ हमीरपुर के उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि 70 रूटों पर बसें जा रही थी। घाटे के चलते 15 बसों के रूट थम गए हैं। उन्होंने खुद छह बसें चलाईं है। तीन दिन में इन छह बसों में महज 14 हजार रुपये सेल हुई है। जो तेल खर्च को भी पूरा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सरकार बस आपरेटरों का टैक्स 31 मार्च 2021 तक माफ करे।
Recent Comments