News portals-सबकी खबर (शिमला )
देव भूमि में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय धूप खिलने से मौसम सुहावना रहता है, लेकिन सुबह-शाम व रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के निचले व मैदानी इलाकों के पारें में भारी गिरावट आई है। हमीरपुर व ऊना सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों की रातें विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला और डल्हौजी से ज्यादा ठंडी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक गत बुधवार की रात हमीरपुर, ऊना और सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.4 डिग्री, 6 डिग्री और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला और डल्हौजी में रात का पारा क्रमश: 9.5 व 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य के मैदानी भागों में स्थित अन्य शहर भी शिमला की तुलना में ज्यादा ठंडे रहे। सोलन में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, कांगड़ा में 7.1 डिग्री, मंडी व बिलासपुर में 6-6 डिग्री और पांवटा साहिब में 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। मनाली में पारा 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यनूतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 1.5 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, नाहन में 12.5 डिग्री, पालमपुर में 6.0 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इस बीच गत गुरुवार को राजधानी शिमला सहित पूरे राज्य में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है तथा अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी पांच दिन तक बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पहली दिसंबर तक राज्य में मौसम साफ रहेगा।
Recent Comments