News Portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह के तीनों जिला परिषद वार्ड से भाजपा, कांग्रेस व मांकपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। भाजपा व मांकपा द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम हालांकि एक सप्ताह पहले घोषित किए गए थे, मगर ददाहू वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी।
शनिवार सायं कांग्रेस द्वारा यहां तपेन्द्र तोमर को उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। क्षेत्र में तीन जिला परिषद वार्ड आते है जिसमें नौहराधार, संगड़ाह व ददाहू वार्ड शामिल है। ओबीसी महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर-2 संगड़ाह इस बार हाट सीट समझा जा रहा है, क्योंकि जिला परिषद सिरमौर का अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए रिजर्व है। इन तीनो वार्डो में दर्जन भर उमीदवारों ने अलग अलग पार्टी से चुनाव लड़ने की दावेदारी जताई थी। दो दिन पूर्व कांग्रेस ने संगड़ाह में आयोजित बैठक में नौहराधार व संगड़ाह वार्ड से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, मगर ददाहू वार्ड में पेच फसा था, जिसका फैंसला हाई कमान पर छोड़ा गया था।
शनिवार देर शाम इस वार्ड से भी प्रत्याशी उतार दिया गया है। नौहराधार जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस के पृथ्वीराज चौहान, भाजपा समर्थित सदस्य मोरध्वज चौहान व मांकपा के कामरेड अमित के बीच होगा। संगड़ाह वार्ड से भाजपा समर्थित सीमा देवी व कांग्रेस की लता भारद्वाज के बीच मुकाबला होगा। वहीं ददाहू वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सूर्या व कांग्रेस के प्रत्याशी तपेन्द्र सिंह तोमर के बीच मुकाबला होगा। नाम तय होते ही सभी दलों के उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार में उतर गए है।
Recent Comments