Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 8, 2025

करीब सवा घंटे चली बैठक में सुझावों व फैसलों की लगी झड़ी

News portals-सबकी खबर (नाहन)

प्रदेश के सिरमौर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने की। क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि आपातकालीन स्थिति में क्लब द्वारा सदस्य को 5 हजार रुपए की राशि तत्काल जारी की जा सकती है। इसके अलावा क्लब के हरेक सदस्य द्वारा मदद के लिए अंशदान के माध्यम से भी राशि एकत्रित की जा सकेगी। अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जैसे ही क्लब द्वारा फंड रेज कर लिए जाएंगे, इसके बाद आर्थिक अनुदान की राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा सकता है।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी 2023 को क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है।इस कमेटी में सूरत पुुंडीर, डॉ.श्रीकांत अकेला व एडवोकेट जितेंद्र ठाकुर को शामिल किया गया है। क्लब के महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि सिरमौर प्रेस क्लब के पंजीकरण के बाद करीब 9 साल में ये पहला मौका है, जब स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक में क्लब की फंड रेजिंग को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। महासचिव ने बताया कि बुधवार को क्लब का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त आरके गौतम से मुलाकात करेगा। इस दौरान उपायुक्त से क्लब के स्वीकृत बजट को जारी करने पर चर्चा की जाएगी।महासचिव ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर क्लब के एसोसिएट सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। अब तक क्लब के चार एसोसिएट सदस्य बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जाएगा। इसमें उन सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही क्लब की परचेज कमेटी भी जल्द ही गठित कर दी जाएगी। उधर, सिरमौर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने विस्तार से क्लब द्वारा जुटाए गए फंड व खर्चों के लेखे-जोखे से क्लब को अवगत करवाया। बैठक में क्लब के करीब तीन दर्जन सदस्य मौजूद रहे। क्लब के पदाधिकारियों ने सदस्यों द्वारा पेश किए गए सुझावों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया।

Read Previous

70 वर्षीय प्रकाश शर्मा बने बेरोजगार युवाओं के लिए भी प्रेरणा के स्रोत

Read Next

प्रदेश में की जा रही नवोन्वेशी विचारो के साथ नईं इलेक्ट्रिक वाहन निति लागु

Most Popular

error: Content is protected !!